*अपराध 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉लगभग 4 लाख की चरस तथा 1 लाख की कीड़ा जड़ी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

Share

खबर बागेश्वर कपकोट से👉

3 लाख 70 हजार रुपए की चरस तथा 1 लाख 5 हजार रुपए की कीड़ा जड़ी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

कपकोट पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

अभियुक्त से 3 किलो 700 ग्राम चरस तथा 113 ग्राम कीड़ा जड़ी बरामद

कपकोट पुलिस द्वारा 3 किलो 700 ग्राम चरस व 113 ग्राम यारसागम्बू के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार

सुश्री रचिता जुयाल, पुलिस अधीक्षक महोदया बागेश्वर के आदेशानुसार जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री व नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत श्रीमती संगीता, पुलिस उपाधीक्षक महोदया कपकोट/बागेश्वर के पर्यवेक्षण में आज दिनांकः 12-07-2020 को थानाध्यक्ष श्री कैलाश सिंह बिष्ट थाना कपकोट के निर्देशन में उ0नि0 लोकेश रावत द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग/शान्ति-व्यवस्था ड्यूटी के दौरान पुल बाजार, चीरा बगड़ रोड, कपकोट के पास संदिग्ध व्यक्ति देवेन्द्र सिंह पुत्र श्री महेंद्र सिंह निवासी- झूनी, थाना- कपकोट से पूछताछ व चैकिंग किये जाने पर उक्त व्यक्ति के पास से पुलिस टीम ने 3 किलो 700 ग्राम चरस व 113 ग्राम यारसागम्बू(कीड़ाजड़ी) बरामद की गई। अवैध चरस व कीड़ाजड़ी की तस्करी करने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा थाना हाजा में मु0अ0सं0- 66/20, धारा- 08/20 NDPS Act व मु0अ0सं0- 67/20, धारा- 26 वन अधिनयम बनाम देवेन्द्र सिंह में अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद चरस की अनुमानित कीमत लगभग 3,70000/-रुपये (तीन लाख सत्तर हजार) व यारसागम्बू की अनुमानित कीमत 1,05000/-रुपये (एक लाख पाँच हजार) आंकी गयी। गिरफ्तार अभियुक्त को कल दिनांक: 13-07-2020 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पुलिस टीम का विवरण-
1- उ0नि0 लोकेश रावत।
2- आरक्षी कुंदन खन्ना।
3- आरक्षी प्रदीप रौतेला।
4- आरक्षी सुंदर गिरी।

मीडिया सैल
पुलिस कार्यालय
बागेश्वर

You May Also Like