तेज बारिश और घने कोहरे के चलते प्रशासन ने केदारनाथ की यात्रा पर रोक लगा दी है रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक जगह-जगह 5000 यात्रियों को रोक दिया गया है।
प्रशासन ने मंगलवार तक बारिश के पूर्वानुमान को मध्य नजर रखते हुए यात्रियों को जहां पर है वहीं पर रुकने की अपील की है ।
सोमवार को सोनप्रयाग से सुबह 8:00 बजे तक 8530 यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया परंतु केदारनाथ में तेज बारिश और कोहरे के चलते प्रशासन ने यात्रा को रोक लगाती है जिसके चलते गुप्तकाशी मैं 5000 यात्रियों सोनप्रयाग में 2000 यात्रियों तथा गौरीकुंड में 3200 यात्रियों को रोका गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को मद्देनजर पुलिस ने यात्रियों को वहीं पर रहने की अपील की है जहां पर वह हैं पुलिस उपाधीक्षक पीके घिल्डियाल ने यात्रियों से कहा है कि जिन यात्रियों ने कमरे बुक नहीं कराए हैं उन्हें रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि के बीच होटल लॉज रेस्टोरेंट रंगशाला में भेजा जा रहा है तथा जिन यात्रियों के कमरे बुक करा रखे हैं उन्हें अगले आदेश तक अपने कमरों में ही रुकने के लिए कहा गया है।