देश में कोरोना बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के तहत नए दिशा निर्देश जारी किए हैं।
राज्य सरकार ने प्रदेश के बाहर से आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है श्रद्धालुओं को एंट्री के दौरान कोरोना की जांच करानी होगी यह बात प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है इस बार चार धाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना आंकी जा रही है ऐसे में राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लेते हुए प्रत्येक यात्री की कोरोन कोरोना जांच कराने का फैसला लिया है तथा यात्रा पर आने वाले हर यात्री का रजिस्ट्रेशन भी जरूरी होगा।