आज सुबह-सुबह उत्तराखंड में दो सड़क दुर्घटनाओं ने माहौल गमगीन कर दिया
पहली दुर्घटना👉 की खबर जनपद चंपावत से आई
यहां बारात से लौट रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें 14 लोग सवार थे। 11 लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 2 घायल हैं और 1 अन्य लापता बताया जा रहा है
दुर्घटना सूखी ढांग – रीठा साहिब मोटर मार्ग पर हुई। यहां रीठा साहिब से बारात लेकर लौट रहा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना रात्रि लगभग 10:30 -11:00 हुई । सुबह 3:00 बजे के लगभग वाहन चालक जब बेहोशी से होश में आया तो उसने ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
दुर्घटना स्थल चंपावत से लगभग 3-4 घंटे की दूरी पर होने के कारण पुलिस की टीम यहां सुबह पहुंची । अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य नहीं किया जा सका। इस वक्त रेस्क्यू कार्य जोरों पर है। तीन शवों को रेस्क्यू किया गया है। बाकी शवों को सड़क तक लाने में जुटे हैं पुलिस तथा स्थानीय लोग
दूसरी दुर्घटना👉 जनपद पौड़ी के अंतर्गत नजीबाबाद बुआ खाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई
यहां बुआखाल और दुगड्डा के मध्य शिक्षकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
वाहन में 5 शिक्षक सवार थे जिनमें से 3 की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य घायलों को कोटद्वार चिकित्सालय में ले जाया गया है।
मृतकों और घायलों का विवरण👇
पूनम रावत पत्नी प्रदुमन 45 वर्ष मानपुर कोटद्वार मृतक
बंदना भंडारी पत्नी नरेंद्र सिंह भंडारी शिवपुर 42 वर्ष मानपुर कोटद्वार मृतक
दीपक शाह पुत्र श्री उत्तम सिंह 38 शिवपुर मृतक
जय वीर सिंह पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 58 वर्ष रतनपुर सुखरो जो गाड़ी का मालिक और खुद ड्राइवर है घायल है
अरुण कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी सतेंद्र नगर कोटद्वार 30 घायल
कोटद्वार से गुमखाल जा रही थी गाड़ी
गुमखाल के करेखाल की घटना है