*ताजा अपडेट 👉👉👉👉👉👉👉 इस जनपद में रहेगी साप्ताहिक बंदी,,,,,, शनिवार को बाजार पूर्ण बंद,,,,, देखिए विस्तृत जानकारी*

Share

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन नैनीताल के हल्द्वानी शहर में शनिवार को पूर्ण साप्ताहिक बंदी का फैसला लिया है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है जिसमें हल्द्वानी में साप्ताहिक साप्ताहिक बंदी के लिए शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है।

सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया है कि हल्द्वानी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए शनिवार को बाजार पूरा बंद रखा जाए। इस दिन सिर्फ दूध दही जैसी दैनिक उपयोग के सामान की दुकानें सुबह 10:00 बजे तक खुलेंगे जबकि मेडिकल स्टोर पेट्रोल पंप आदि अति आवश्यक सेवाएं पूर्व की भांति खुली रहेंगी।

शहर के सारे मॉल शोरूम आदि पूरी तरह बंद रहेंगे बरेली रोड पर नवीन मंडी के सामने लगने वाला शनि बाजार पूरी तरह बंद रहेगा इसी तरह शहर के अन्य हिस्सों में लगने वाले हाट बाजार नहीं लगाए जा सकेंगे।

सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि नियमों का पालन न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

You May Also Like