*दुराचार , अपराध👉👉👉👉👉आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा के साथ पीजी संचालक ने किया दुष्कर्म ,,,,आरोपी देवाल निवासी गिरफ्तार* *अन्य खबर 👉👉कोरोना प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से शीघ्र सहायता राशि देने के निर्देश जारी* *साथ ही👉👉 चारधाम यात्रियों का विवरण*

Share

पीजी संचालक ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म

आरोपी गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 14 वर्षीय बालिका देहरादून में किसी एनजीओ के आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत है । वह हॉस्टल में रहती है । कोरोना काल में वह अपने घर चली गई थी। अब लंबी अवधि के उपरांत वह 21 सितंबर को अपने हॉस्टल के लिए चली और इस बीच उसके साथ दुष्कर्म की घटना घटी।

14 वर्षीय बालिका के अनुसार उसकी मां ने उसे डांटा । उसके बाद वहां 21 सितंबर को हॉस्टल के लिए चली । इस बीच उसकी मुलाकात किसी परिचित प्रमोद कुमार जोकि किराए के मकान पर पीजी हॉस्टल चलाता है के साथ हुई।

मूल रूप से देवाल चमोली का रहने वाला प्रमोद कुमार उसे जाखन स्थित वासु स्टेट कॉलोनी में किराए के मकान में ले गया जहां उसने इस बालिका के साथ दुष्कर्म किया ।

इसके बाद वह वापस अपने घर चली गई और सहमी सहमी सी रहने लगी। फिर साहस जुटाकर वहा हॉस्टल चली गई और डरी सहमी रहने लगी । हॉस्टल वार्डन ने 24 सितंबर को बड़ी आत्मीयता के साथ उससे जानकारी ली तो उसने सारी बात बता दी । हॉस्टल वार्डन ने शीघ्र राजपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई जिसके उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा सुसंगत धाराओं में उस पर मुकदमा दर्ज किया गया है

दूसरी खबर👉 कोरोना काल मैं बेरोजगारी की मार झेल रहे सार्वजनिक वाहनों के चालकों/ परिचालकों तथा क्लीनरों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता दिए जाने की जो घोषणा की गई थी अब उस पर शीघ्र अमल करते हुए तुरंत पंजीकृत प्रभावितों को राहत राशि देने के निर्देश दिए गए हैं

तीसरी खबर👉 आज चारों धामों में पहुंचे तीर्थ यात्रियों का विवरण👇

उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021

तीर्थयात्रियों/ दर्शनार्थियों की संख्या
दिनांक 26 सितंबर
समय 4 बजे शायं तक ।

(1) श्री बदरीनाथ धाम – 750
(2) श्री केदारनाथ धाम – 639

(3) श्री गंगोत्री धाम- 461
(4) श्री यमुनोत्री धाम- 400
कुल दर्शनार्थियों की संख्या – 2250

18 सितंबर से 26 सितंबर तक
चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थ यात्रियों की
संख्या- 17552(सत्रह हजार पांच सौ बावन)
• श्री हेमकुंड साहिब जी /
श्री लोकपाल तीर्थ आज पहुंचे श्रद्धालु – 604

•प्रेषक मीडिया प्रभारी देवस्थानम् बोर्ड।

You May Also Like