महंगा पड़ा रिश्वत लेना
कच्छा बनियान के ऊपर एक छोटा सा तो लिया लपेटे हुए दरोगा जी गिरफ्तार
मामला उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर नगर का है। थाना धनघटा जनपद कबीर नगर के दरोगा राम मिलन यादव थाने में द्वितीय अफसर के पद पर तैनात हैं। इन पर आरोप है कि कर्माखान गांव के रहने वाले अब्दुल्ला खान की तफ्तीश रिपोर्ट के संबंध में इन्होंने ₹10000 की रिश्वत मांगी। आरोपी दरोगा अब्दुल्ला खान को बार-बार फोन करता। सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी गई इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने कार्यवाही करते हुए दरोगा राम मिलन यादव को उनके निजी क्वार्टर से रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर दिया
गिरफ्तारी के वक्त दरोगा जी के ऊपर मात्र एक छोटा सा तो लिया लपेट पाने में सफल रहे। इसी हालत में उन्हें थाने ले जाया गया और इसी पोशाक में जेल भी भेज दिया गया। जेल में अवश्य ही उन्हें पहनने को दिये गये होंगे
इलाके में इस गिरफ्तारी की बड़ी चर्चा है और ऐसे करप्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही पर खुशी जताई जा रही है
घूसखोरों के लिए बड़ा सबक है कि जब लपेटे में आते हैं और तौलिया लपेटने का वक्त भी नहीं मिलता