.
बहुचर्चित कैमुना घोटाले में अभियुक्त गिरफ्तार
56 लाख रु0 के बहुचर्चित कैमुना घोटाले में संलिप्त वांछित असिस्टेंट डिविजनल मैनेजर को दबिश देकर सोमेश्वर पुलिस कर लाई गिरफ्तार
बहुचर्चित कैमुना क्रेडिट को- आँपरेटिव सोसाईटी घोटाले के सम्बन्ध में थाना सोमेश्वर में दिनांक 17.10.2020 को पंजीकृत मुकदमा F.I.R. NO. 33/2020 धारा 406/409/420 भा0द0वि0 व धारा 3 यू0पी0आई0डी0 एक्ट बनाम प्रदीप कुमार अस्थाना आदि में नामज़द एवं वांछित अभियुक्त दीपक राम पुत्र जोगा राम निवासी ग्राम बनेगांव पोस्ट उपराड़ी तहसील काण्डा जिला बागेश्वर, हाल निवासी भागीरथी बाई पास मण्डलसेरा निकट पुराना सी0 एम0 ओ0 आँफिस थाना कोतवाली बागेश्वर को विवेचनाधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष सोमेश्वर द्वारा दिनांक 22.07.2021 को मण्डलसेरा बागेश्वर से ग़िरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु *मा0 न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 17.07.2021 को गैरजमानती वारण्ट जारी किया गया था, जिसे गिरफ्तारी के बाद आज दिनांक 23.07.2021 को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
विवेचनाधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा बताया कि अभियुक्त दीपक राम
उपरोक्त कैमुना क्रेडिट को-आँपरेटिव सोसाईटी लिमिटेड के बागेश्वर डिविजन में असिस्टैंट डिविजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत था, जो सोसाईटी की सोमेश्वर शाखा में हुए करीब 56 लाख रु0 के घोटाले में 04 अन्य अभियुक्तों के साथ नामज़द अभियुक्त था, तथा घटना के बाद फरार था।
घटना का मुख्य आरोपी सोसाइटी का मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार अस्थाना पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है जो वर्तमान में जिला कारागार अल्मोड़ा में निरुद्ध है।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक राम उपरोक्त के विरूद्ध थाना सोमेश्वर के अलावा जनपद बागेश्वर के थाना कोतवाली बागेश्वर, थाना बैजनाथ* जनपद पिथौरागढ़ के थाना बेरीनाग आदि थाने में अभियोग पंजीकृत है।
. इस बहुचर्चित घोटाले के अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सोमेश्वर पुलिस की सराहना की गयी है, तथा गिऱफ्तारी टीम के उत्साहवर्धन हेतु रु0 1000.00 नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
गिरफ्तारी टीम-
1- राजेन्द्र सिंह बिष्ट (थानाध्यक्ष सोमेश्वर)
2- का0 172 नापु0 गोपाल गिरी
3- का0 357 नापु0 सतीश उपाध्याय