उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री से अपनी पुस्तक का विमोचन कराने वाले सम्मोहन ठग बाबा से 42 लाख से अधिक कीमत की वस्तुएं बरामद
सम्मोहन करके सोना चांदी की ठगी करने वाले ढोंगी बाबा योगी अनिमेष और महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा जो कि पुलिस की गिरफ्त में है से 42 लाख रुपए से अधिक कीमत की वस्तुएं बरामद
खबर ऋषिकेश से👉
ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व एक योगी बाबा ने उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से अनेक राजनेताओं की उपस्थिति में अपनी पुस्तिका का विमोचन कराया। इस 98 बाबा ने विधानसभा अध्यक्ष सहित अनेक राजनेताओं से आशीर्वाद लिया आशीर्वाद दिया
इसके 2 दिन बाद यह बाबा ठगी के मामले में ऋषिकेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हुआ कि यह बाबा सम्मोहन करके सोना चांदी की ठगी करता था
अनिमेष पुत्र सुल्तान सिंह मूल रूप से आजाद नगर, थाना टाउन पानीपत हरियाणा का निवासी है तथा वर्तमान में नेचर विला, विला नंबर 21 लाल तप्पड़ हरिद्वार देहरादून रोड मैं निवास करता है
इस बाबा के विरुद्ध 10 जुलाई को देहरादून रोड ऋषिकेश के ज्वेलर्स गढ़वाल ज्वेलर्स के मालिक हितेंद्र पंवार ने पुलिस में तहरीर दी थी जिसके बाद बाबा को गिरफ्तार किया गया। जितेंद्र पंवार ने बताया था कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है। वह इस बाबा के संपर्क में आई और इस बाबा ने इलाज के नाम पर उन्हें अपने वर्तमान निवास नेचर विला में बुलाया। वर्ष 2019 से वह निरंतर इलाज के नाम पर इन्हें चलता रहा
इस वक्त पुलिस की रिमांड में चल रहे बाबा से आज 42 लाख से भी अधिक कीमत की वस्तुएं बरामद हुई।
बरामद वस्तुओं में बड़ी रुद्राक्ष की माला सहित सोने की शिव मूर्ति, सोने का ब्रेसलेट, सोने के ओम पेंडल सहित रुद्राक्ष ब्रेसलेट इत्यादि अनेक सामान बरामद किए गए