प्रकृति सुकुमार कवि व प्रथम ज्ञानपीठ पुरुष्कार प्राप्त सुमित्रानंदन पंत का पैतृक गांव स्युनाराकोट आज मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जूझ रहा
जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत स्यूनाराकोट में आलम यह है कि गांव को जोड़ने वाला मोटर मार्ग में डामरीकरण नही होने से मार्ग बदहाल हालात में है। जिसके सुधारीकरण को लेकर आज सुमित्रानंदन पंत स्मारक समिति ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट को ज्ञापन दिया।
समिति ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि भारतीय साहित्य के उच्चत्तम पुरूस्कार ज्ञान पीठ के भाषा के लिए प्रथम अलंकृत प्रसिद्ध छायावादी कवि सुमित्रानन्दन पन्त के ग्राम स्यूनराव के एक मात्र लगभग एक 1 कि०मी० लम्बे सम्पर्क मार्ग (ममरछीना से गौल छीना तक) खस्ताहाल है। जिसको जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाय। यह ग्राम स्यूनराकोट का एक मात्र मार्ग है।
ज्ञापन देने वालों में समिति के अध्यक्ष लाल सिंह, सदस्य राकेश पंत, ग्राम प्रधान गीता देवी, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।