*अच्छी पहल 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉विधायक जी की प्रयासों से आंदोलनकारी कर्मचारियों का धरना समाप्त,,,, सकारात्मक कार्यवाही शुरू*

Share

विधायक की पहल पर आंदोलनकारियों का धरना समाप्त

खबर किच्छा से 👉

आज किच्छा नगर पालिका परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे सुमित ,युनातन, सचिन चरन, अनिता कर्मचारियों को धरना स्थल पर विधायक राजेश शुक्ला ने पहुंचकर समस्याओं के समाधान के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कराया।

धरना स्थल पहुंचे विधायक राजेश शुक्ला को कर्मचारियों ने बताया कि नगर पालिका बोर्ड में प्रस्ताव पारित होने के बावजूद संविदा कर्मचारियों को कार्य पर नहीं रखा जा रहा है। जिस पर अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा से चारो कर्मचारियों को नियुक्ति करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को निर्देशित किया। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना सभी कर्मचारियों ने निःस्वार्थ भाव से पालिका क्षेत्र में आपसी सहयोग से कार्य किया है लेकिन इनके साथ पालिका प्रशासन द्वारा भेदभाव करना न्यायोचित नही है। कर्मचारियों की समस्या के समाधान के अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा की सहमति के बाद विधायक राजेश शुक्ला व अधिशासी अधिकारी संजीव मेहरोत्रा ने कर्मचारियों को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया। इस मौके पर सभासद सन्दीप अरोड़ा, शोभित शर्मा, मण्डल अध्यक्ष विवेक राय, कल्लू चरण बाल्मीकि आदि मौजूद थे।

You May Also Like