*बिग ब्रेकिंग 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म,,,, कई अहम फैसले,,,👉👉*

Share

उत्तराखंड मैं तीरथ कैबिनेट की बैठक खत्म

सर्वप्रथम👉
मंत्रिमंडल ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को दी श्रद्धांजलि, दो मिनट का मौन किया धारण

कैबिनेट के फैसले👉👉

1 जुलाई से तीन जिलों चमोली उत्तरकाशी तथा रुद्रप्रयाग के निवासियों हेतु चार धाम यात्रा संबंधी गाइडलाइन जारी की जाएगी

चार धाम यात्रा को लेकर निगरानी हेतु अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे

तीर्थ पुरोहितों को भी वैक्सीनेट किया जाएगा

बाढ़ मैदान परिक्षेत्र हुआ घोषित उत्तरकाशी हरिद्वार के बाद अब टिहरी देवप्रयाग श्रीनगर ऋषिकेश गंगोत्री व चमोली ने भी होगा क्षेत्र घोषित

औद्योगिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों का वेतन होगा निर्धारित,,, ओवरटाइम कार्य करने का वेतन भी होगा निर्धारित साथ ही दो पारियों में काम करने के बीच विराम का समय भी निर्धारित होगा

सेलाकुई स्थित लैंडा कंपनी को जाने वाली विद्युत आपूर्ति लाइन को किया जाएगा अंडर ग्राउंड

टाटा मोटर्स पंतनगर को एंबुलेंस तैयार करने की मंजूरी,,, टाटा मैजिक वाहन में तैयार किए जाएंगे एंबुलेंस

संविदा कर्मचारियों के जरिए भी टाटा मोटर्स करा सकता है काम लेकिन सुरक्षा और मानदेय स्थाई होगा और अनुभवी कर्मचारियों के साथ होगा काम

चार धाम यात्रा को लेकर भी लिया फैसला

सीमित संख्या के साथ चार धाम यात्रा 1 जुलाई से खुलेगी

स्थानीय जनपद वासियो के लिए खोली जाएगी

चारों धामों के लिए नियुक्त किए जाएंगे वरिष्ठ अधिकारी

कोविड निगेटिव रिपार्ट यात्रा के लिए अनिवार्य होगी

तीर्थ पुरोहितों को लगाई जाएगी वैक्सीन

भागीरथी और अलकनंदा नदी के किनारे के तटों को बाढ़ मैदान परि क्षेत्र कैबिनेट ने किए घोषित

कोविड की दूसरी लहर के बाद कम्पनियों में काम करने वाले श्रमिकों के ओवर टाइम करने पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, श्रमिकों से हफ्ते में 6 दिन ही काम करवाया जाएगा

सेलाकुई में ऑक्सीजन प्लांट में बिजली की समस्या को देखते हुए अंडर ग्राउंड बिजली लाइन बिछाने को मंजूरी

You May Also Like