उत्तराखंड में चर्चित छात्रवृति घोटाले में बड़ी कार्यवाही
आज शैक्षणिक संस्थान के चेयरमैन व कोषाध्यक्ष को किया गया गिरफ्तार
छात्रवृति घोटाले में एसआइटी व पटेलनगर कोतवाली पुलिस की टीम ने दीया कार्यवाही को अंजाम
देहरादून इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी सेलाकुई के चेयरमैन व कोषाध्यक्ष को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
संस्थान को वर्ष 2011-12 से 2016-17 तक जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून से छात्रवृत्ति के कुल 3 करोड़ 19 लाख 25 हजार 8 सौ 90 रुपये प्राप्त हुए थे।
जिसमें से आरोपियों ने 1 करोड़ 34 लाख 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति अपने बैंक में प्राप्त की।
जांच के बाद पुलिस टीम ने आरोपी संस्थान के चेयरमैन डॉ. मनोज कुमार निवासी ग्राम कौल, मवाना जिला मेरठ यूपी व कोषाध्यक्ष दीपक कुमार निवासी असौडा हाउस लालकुर्ती क्षेत्र मेरठ यूपी को मेरठ से रविवार को गिरफ्तार किया