संपूर्ण उत्तराखंड में भारी बारिश
कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश है
देहरादून में प्रातः 4:00 बजे भयंकर आंधी आई जिससे जगह-जगह पेड़ टूटने की सूचना है
आई एम ए परिसर में भी टूटकर गिरा पेड़,, आज आई एम ए पासिंग आउट परेड है जिसका समय थोड़ा आगे बढ़ाया गया
खबर रुद्रप्रयाग से👉
रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के मध्य स्थित है नरकोटा में सुबह 5:00 बजे हुई भारी बारिश से मलबा घरों में घुस गया
लगभग डेढ़ सप्ताह पूर्व यहां बादल फटने की घटना के बाद इन घरों में मलबा घुसा था आज फिर इन्हीं घरों में फिर से भारी मात्रा में कीचड़ मिट्टी घुस गया
कुमाऊं क्षेत्र में भी अत्यधिक बारिश और तूफान की खबर है जगह-जगह पेड़ टूटने से मार्ग बाधित हैं
राज्य में कई सड़कें मलबा आने से बाधित हुई हैं