*आपदा👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉 बादल फटने से भारी तबाही,,,,, 3 लोग मलबे में दबे,,, ,2 के शव बरामद,,,, बड़ी संख्या में मवेशी भी दबे*

Share

जनपद देहरादून के चकराता विकासखंड में स्थित कोला ग्राम पंचायत मैं बादल फटने से हुई तबही

घटना स्थल पर उपस्थित निकटस्थ ग्राम पंचायत बिजनू के प्रधान ने जानकारी दी कि कोला गांव के मुन्ना लाल तथा कुंदन लाल के परिवार गांव के निकट छानियों में निवास कर रहे हैं

आज प्रातः लगभग 8:00 बजे छानियों के निकट बादल फटने से भयंकर तबाही हुई

मुन्ना दास तथा उनकी बेटी और कुंदन दास की बेटी मलबे में दब गए

दोपहर 12:00 बजे तक मुन्ना दास तथा उसकी बेटी के शव मलबे से निकाल दिए गए हैं जबकि कुंदन दास की बेटी अभी भी मलबे में दबी हुई है गनीमत रही कि उस वक्त कुंदन दास के परिवार के अन्य लोग खेतों में काम करने चले गए थे

इस भीषण जल तबाही में इनके पशु भी दब गए हैं

इनकी 20 बकरियां 5 भैंसें तथा खच्चर,बैल , गायें इत्यादि दब गए हैं

ब्लाक प्रमुख चकराता घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं

एक अन्य अपडेट👇

वहीं जनपद चमोली के अंतर्गत बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में ग्लेशियर टूटने से हाईवे पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है

You May Also Like