👉तीन प्रवासियों के खिलाफ क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर मुकदमे दर्ज
जनपद चमोली के गैरसैंण थाना अंतर्गत आदि बद्री तहसील के बेडी टल्ली गांव के 2 लोगों पर क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन करने संबंधी मुकदमा दर्ज किया गया
बताया जा रहा है कि 2 लोग गुडगांव से जनपद चमोली अपने गांव को आए थे। उन्हें भराड़ीसैंण स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के निर्देश दिए गए थे। परंतु वे दोनों अपने गांव चले गए। इस कारण इन दोनों के खिलाफ गैरसैंण थाने में मुकदमा दर्ज किया गया
— एक अन्य प्रवासी कर्णप्रयाग थाना अंतर्गत अपने गांव पाडुली में आया। 20 वर्षीय इस युवक को होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश दिए गए थे। परंतु वह निर्देशों का उल्लंघन करते हुए इधर-उधर घूम रहा था , जिस कारण इस पर कर्णप्रयाग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है
खुशखबरी👉 भराड़ीसैंण स्थित विधायक आवास की एक बिल्डिंग को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया
विधानसभा भवन के निकट स्थित इस भवन मैं 6 नर्सिंग स्टाफ, 2 वार्ड बॉय तथा 2 ड्राइवर एंबुलेंस चलाने के लिए नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा गैरसैंण अस्पताल के डॉक्टर यहां कोविड-19 हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैैं।
👉जिला पंचायत सदस्य अवतार सिंह पुंडीर ने जिला नियोजन समिति गठित करने की मांग को लेकर मा मुख्यमंत्री को लिखा निम्नवत् पत्र👇
सेवा में
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तराखंड शासन देहरादून
विषय -जिला पंचायतों में नियोजन समितियों का तत्काल गठन किए जाने हेतु निवेदन।
महोदय, जैसा कि आप भी सर्वविदित है कि जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा एवं नगर पंचायत पालिका सदस्यों के द्वारा नियोजन समिति के निर्वाचन हेतु नामांकन जांच आदि सभी कार्य कराए जा चुके हैं। मात्र 24 मार्च 2020 को निर्वाचन ही होना शेष रह गया था। परंतु उत्तराखंड शासन द्वारा अचानक नियोजन समिति के निर्वाचन पर प्रतिबंध लगाते हुए इसे स्थगित किया गया जिस कारण की जिला पंचायत सदस्यों के अधिकारों का हनन हो रहा है।
अतः शासन से हम समस्त जिला पंचायत सदस्यों का यह निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से जिला नियोजन समितियों का निर्वाचन सोशल डिस्टेंस के हिसाब से करा दिया जाए ताकि निर्वाचित सदस्य जिला योजना प्रस्ताव की बैठक संपन्न करा सकें । साथ ही जनता के द्वारा दिए गए उत्तरदायित्व का भी सभी निर्वाह करते हुए जिला योजना में क्षेत्र के योजनाओं का सही रूप से चयन करा सकें । इस महान कष्ट हेतु निर्वाचित जिला पंचायत के सदस्य शासन के आभारी रहेंगे।