प्रधानमंत्री आज भव्य राम मंदिर के शिलान्यास के दो अयोध्या पहुंचे
प्रधानमंत्री की सर्वप्रथम हनुमानगढ़ी गए जहां हनुमान जी की पूजा अर्चना परिक्रमा तथा प्रसाद प्राप्त किया वहां साधु संतों द्वारा प्रधानमंत्री जी को मुकुट भेंट किया गया
11:57 पर प्रधानमंत्री जी रामलला के दर्शनों को पहुंचे 1158 पर राम जी को पुष्प माला पहनाई 1159 पर भगवान राम की आरती व परिक्रमा की तथा दक्षिणा भेंट की
12:01 पर पारिजात का पौधा रोपण किया गया
12:09 पर पूजन मंत्रोचार प्रारंभ हुआ। भूमि पूजन मैं 9 चांदी की शिलायें रखी गई थी। मुख्य पुजारी जी ने बताया कि वर्ष 1989 से राम भक्तों द्वारा तैयार की गई राम नाम लिखी शिलाओं में से 100 शिलायें भी यहां रखी गई
12:11 पर मंत्रोचार खत्म होने के उपरांत 12:12 से भूमि पूजन प्रारंभ हुआ
12:18 पर गणेश पूजन हुआ
12:25 पर 9 शिलाओं का पूजन प्रारंभ हुआ
12:00 बज कर 46 मिनट पर परिक्रमा व पुष्पांजलि
12:50 पर भूमि पूजन संपन्न हुआ
500 वर्षों के वनवास के बाद आखिर आज वह ऐतिहासिक पल आया जब राम जी के भव्य मंदिर की नींव रखी गई