खबर जनपद पौड़ी के अंतर्गत कोटद्वार- दुगड्डा से👇
यहां कोटद्वार और दुगड्डा के मध्य 5वीं मील नामक जगह पर एक कार सड़क में आये भयंकर नाले में बह गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार दिल्ली से दुगड्डा क्षेत्र में सवारी छोड़ने आई थी। वापसी में दुगड्डा से 2 लोगों ने कार में लिफ्ट ली
कोटद्वार से पहले पांचवी मील के पास सड़क पर भयंकर नाला आया हुआ है। बड़ी गाड़ियां इस नाले को पार कर गई जबकि यह कार नाले के बीच में फंस गई।
कार में सवार दोनों यात्री नीचे उतरे और कार को धक्का देने लगे । इस बीच नाले में अत्यधिक मलबा आ गया और यह दोनों लोग उस मलबे के साथ बह गए। स्विफ्ट डिजायर कार DL -01 ZV0307 भी मलबे के साथ दूर तक बही।
रेस्क्यू टीम ने कार को तोड़कर ड्राइवर भूपेंद्र सिंह पुत्र इंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष पता- ग्राम खेती काकड़ी, पोस्ट चौमेल, लोहाघाट चंपावत को बाहर निकाला और उसे हॉस्पिटल ले गए। इलाज के दौरान 3:30 बजे के लगभग कार ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया
जबकि कार को धक्का देने वाले दोनों लोग मलबे के साथ बह गये जिनका कोई पता नहीं चल पा रहा है