एम्स अपडेट्स 👇
एम्स ऋषिकेश में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गई जबकि 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई
पहला अपडेट👉
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में भर्ती स्थानीय निवासी कोविड पॉजिटिव टीबी से ग्रसित मरीज की सोमवार की सुबह मौत हो गई।
उधर, एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति शामिल है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि संस्थान में भर्ती सर्वहारानगर, ऋषिकेश निवासी 58 वर्षीय टीबी से ग्रसित मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मरीज को लंबे अरसे से टीबी की शिकायत थी,जिसका लगातार उपचार चल रहा था। मरीज इससे पूर्व भी टीबी के उपचार के लिए एम्स में भर्ती हुआ था। पिछले चार दिनों से बुखार की शिकायत पर उसे बीते रविवार को एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां भर्ती से पूर्व उसका कोविड सेंपल लिया गया जो कि पॉजिटिव पाया गया। सोमवार की सुबह उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई।
उधर संस्थान में की गई सेंपलिंग में 2 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि शिवाजीनगर , ऋषिकेश निवासी 47 वर्षीया महिला जो कि पिछले पांच दिनों से हाईपरटेंशन व सांस लेने में परेशानी, खांसी व छाती में दर्द से ग्रसित थी, शिकायत के साथ एम्स स्क्रीनिंग ओपीडी में पहुंची थी। जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया व उसे कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया था,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई । पेशेंट को एम्स के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
नूरपुर बिजनौर, उत्तरप्रदेश निवासी 23 वर्षीय व्यक्ति जो कि सड़क दुर्घटना में घायल होने पर बीती 3 जुलाई को एम्स इमरजेंसी में आया था, जहां उसका कोविड का पहला सेंपल लिया गया था, जो कि नेगेटिव पाया गया। उक्त व्यक्ति की 19 जुलाई की दूसरी कोविड सेंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,जिसके बाद उसे एम्स के कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित मामलों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।
👉एक अन्य अपडेट्स एम्स ऋषिकेश में सोमवार को ऊपरी जठरांत्र में रक्तस्राव व मधुमेह से ग्रसित कोविड-19 संक्रमित एक और मरीज की मृत्यु हो गई। काशीपुर, उत्तराखंड निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति को बीती 17 जुलाई (शुक्रवार) को चित्तभ्रमित अवस्था मे एम्स, ऋषिकेश की इमरजेंसी में लाया गया था, पेशेंट पिछले 3 दिनों से ऊपरी जठरांत्र में अत्यधिक रक्तस्राव से ग्रसित था, साथ ही पेशेंट मधुमेह रोग से ग्रसित था। जहां चिकित्सकों ने उक्त व्यक्ति का कोविड सेंपल लेकर उपचार शुरू किया। उक्त पेशेंट की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। सोमवार को इलाज के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई।