*बारिश का कहर 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉 सारी रात उनींदी,,,,,,,, भारी बारिश से मुनस्यारी मैं दुकानों और घरों में पानी घुसा,,,, कुछ दूर के गांव में एक बच्चा मलबे में बहा,,,, मुनस्यारी से वीडियो*

Share

खबर मुंस्यारी पिथौरागढ़ से👇

भारी बारिश से क्षेत्र में बड़ा नुकसान। धापा गांव में एक बच्चा नाले में बहा

भारी बारिश से मुंस्यारी मुख्य बाजार नाले में तब्दील,, की दुकानों में घुसा पानी

रात उनींदी 👉पूरी रात जागते हुए काटी क्षेत्रवासियों ने

👉सरमोली में कुल्थम निवासी दुर्गा सिंह का निर्माणाधीन मकान ध्वस्त ,दम्पत्ति बाल- बाल बचे।

👉ग्राम पंचायत सरमोली में नेत्र सिंह पुत्र हरमल सिंह के घर में तेज बारिश के कारण पानी घुस गया । आस-पड़ोस के लोगों ने रात्रि में ही नाले का रुख पलट दिया और नेत्र सिंह के परिवार तथा घर को सुरक्षित बचा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात्रि भारी बारिश के कारण पिथौरागढ़ मुख्य बाजार के निकट रहने वाला नाला बाजार की ओर मुड़ गया।इससे पानी और मलवा दुकानों में घुस गया बस स्टेशन मुंस्यारी पूरा जलमग्न हो गया।

नई बस्ती से आने वाला नाला एसडीएम कार्यालय के निकट बंद होने से सारा नाला बाजार की ओर मुड़ गया। इसके बाद यह सारा पानी विद्या मंदिर की ओर बहने लगा

रात्रि 2:00 बजे पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोहर टोलिया पूर्व विधायक प्रतिनिधि हीरा चिराल तथा तहसीलदार ने मौके पर आकर सड़क के किनारे बंद पड़ी नालियों को साफ कराया/ स्कबर खुलवाए

क्षेत्रवासियों का आरोप है कि बीआरओ ने रोड़ बनाते समय एक तरफ नाला नहीं बनाया जिस कारण आज सड़क के आस पास बने सभी घरों मैं बारिश का पानी घुस रहा है।अगर कोई नुकसान होता है तो बीआरओ इसकी जिम्मेदारी रहेगी।

👉 उधर मुनस्यारी से 12 किलोमीटर दूर स्थित धापा गांव में एक मकान के नुकसान तथा एक बच्चे के मलबे में बह जाने की खबर है। अपडेट उजाला होने पर मिल पाएगा

You May Also Like