*बड़ी अच्छी खबर👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉 चारों लापता यात्री मिल गए,,,,,,,,,,,,,,,,,,, एसडीआरएफ टीम ने ढूंढे,,,,, साथ ही– प्रदेश में 30 लाख से अधिक पौधे लगाए गए,,,,,, जाने किस जनपद में कितने👉*

Share

बड़ी अच्छी खबर है रुद्रप्रयाग से👉👉
त्रियुगीनारायण ट्रेक पर लापता हुए चारों यात्री मिल चुके हैं। चारों एसडीआरएफ की टीम के साथ हैं।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लापता यात्रियों के जल्द रेस्क्यू करने के निर्देश दिये थे। बचाव कार्य में एसडीआरएफ की पांच टीमें लगाई गई थीं।

आज दोपहर में चारों यात्रियों से सम्पर्क हो गया था। उनकी लोकेशन का पता चलने के बाद एसडीआरएफ की टीम उन तक पहुंच गई। फिलहाल उन्हें सुरक्षित रूप में त्रियुगीनारायण की ओर लाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बचाव में लगे एसडीआरएफ के जवानों को बधाई दी है। 

ज्ञात हुआ है कि देहरादून और नैनीताल के चार युवक केदारनाथ दर्शन के बाद वासुकी ताल से त्रियुगीनारायण ट्रैकिंग पर निकले थे।

देहरादून निवासी -हिमांशु पुत्र बाल बहादुर सिंह, जितेंद्र भंडारी पुत्र जी एस भंडारी, नैनीताल निवासी- मोहित भट्ट पुत्र गंगा भट्ट और जगदीश बिष्ट पुत्र गंगा बिष्ट 12 जुलाई को सोनप्रयाग से केदारनाथ दर्शन को गए। दर्शन के बाद चारों वासुकी ताल के लिए ट्रैकिंग पर चले गए । इन्हें त्रियुगीनारायण आना था। इस बीच ट्रैकिंग रूट पर चारों भटक गए और उनसे किसी का भी संपर्क नहीं हुआ। आज चौथे दिन आखिरकार चारों सही सलामत मिल गए।

आज हरेला महापर्व के अवसर पर प्रदेश में 30 लाख से अधिक पौधे लगाए गए

जानिए किस जनपद में कितने पौधे रोपे गए👇

You May Also Like