*ब्रेकिंग न्यूज़ 👉👉केदारनाथ क्षेत्र में बाद भूस्खलन,,, कई लोगों के लापता होने की सूचना,,, लापता लोगों की सूची👉*

Share

श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में डाट पुलिया के समीप गत देर रात्रि करीब 11 बजकर 30 मिनट पर भूस्खलन होने के कारण 5 दुकाने और एक खोखा बह गया है। जिसमें 20 से अधिक लोगों के लापता होने की संभावनाएं हैं आपदा प्रबंधन की ओर से लापता 12 लोगों के नाम की सूची जारी कर दी है जिसमें स्थानीय समेत नेपाल के रहने वाले लोग अधिक हैं।

एनडीआरफ एसडीआरएफ मौके पर , सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया कि उनमें कुछ आदमियों की होने की सूचना है, आपदा प्रबंधन अधिकारी व डीडीआरएफ टीम मुख्यालय मय उपकरण सहित घटनास्थल पर देर रात को पहुंच गई थी। भारी बारिश एवं ऊपर से बोल्डर गिरने के कारण सर्च & रेस्क्यू कार्य रात्रि को रोक दिया गया है। सुबह होने पर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। तथा सभी टीमें मौके पर उपस्थित हैं जिसमें डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस तहसील उखीमठ, तहसीलदार शामिल हैं । केदारघाटी में देर रात से बारिश जारी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराना है कि गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भूस्खलन होने के कारण 2 दुकाने और1 खोका बहने की सूचना प्राप्त हुई है,सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा बताया गया की उक्त स्थान में  13 लोगों  की होने की सूचना है जो लापता है।

जिला सूचना कार्यालय रुद्रप्रयाग, 04 अगस्त, 2023

         जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि पुलिस के माध्यम से प्राप्त सूचना के अनुसार श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन से लापता होने वाले 13 लोगों के अतिरिक्त बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला आंचल करनाली, नेपाल जिनका मौके पर ढाबा था तथा ढाबों में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा निवासी चौरा वार्ड नंबर-2 थाना दिल्ली चौरा जिला जमुला आंचल करनाली नेपाल भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अब तक 19 लोगों की लापता होने की सूचना है। जिनका सर्च रेस्क्यू जारी है।

जिला सूचना अधिकारी,
रुद्रप्रयाग l

You May Also Like