विधानसभा में की गई अवैध भर्तियों के संबंध में जांच समिति की रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष के सम्मुख प्रस्तुत होने के उपरांत आज विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूरी ने आज 12:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करके अवगत कराया
की अब तक की गई भर्तियों में नियमों की अनदेखी की गई है
जांच समिति ने अवगत कराया है कि भर्तियों के संबंध में ना किसी प्रकार की विज्ञप्ति जारी की गई और ना ही किसी प्रकार का शासन का अनुमोदन प्राप्त किया
तमाम संस्तुतियों के आधार पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इन नियुक्तियों को निरस्त करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह पद की गरिमा रखते हुए आज तक की गई तमाम भर्तियों की जांच करवाने की संस्तुति करती हैं साथ ही
उन्होंने कहा कि वर्ष 2012 से पहले की गई नियुक्तियों की भी जांच की जाएगी कि उन्हें किस नियम के अनुसार नियुक्तियां दी गई साथ ही प्रमोशन भी किस आधार पर किए गए हैं इन तमाम मामलों की जांच के उपरांत यदि आवश्यक हुआ तो उन्हें भी निरस्त किया जाएगा
बैक डोर से की गई नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है जबकि पदों को निरस्त करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है