आजादी का 75 वां साल और गांव वाले सड़क की बाट जोह रहे
अब तो मांगे पूरी करो
ग्रामीण अब सड़क के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमारे गांव गोल्डन डे तक सड़क पहुंचाओ हमारी मांगे पूरी करो इन नारों के साथ अब ग्रामीणों ने आवाज बुलंद कर दी है
मामला जनपद चंपावत के अंतर्गत पाटी विकासखंड के गोलडांडा ग्राम पंचायत का है। यहां आज तक सड़क नहीं पहुंची । वर्ष 2008 में सड़क निर्माण की स्वीकृति तो हुई थी परंतु एक लंबी अवधि बाद भी ग्रामीण सड़क की बाट जोह रहे हैं
अब ग्रामीणों ने एकजुट होकर सड़क की मांग के लिए आवाज बुलंद की है
इसी क्रम में एक बैठक / रैली का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कैलाश सिंह गैड़ा व क्षेत्र पंचायत सद्स्य केसर सिंग नोलिया पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन सिंह रैकुड़ी, पूर्व सरपंच तुलसी गौला और अन्य ग्राम वासी हयात सिंह, किशनानंद गौला, अमर सिंह गैड़ा, सतीश रैकुड़ी, गंगा सिंह नौलिया, नारायण सिंह कटोला, मोहन चंद्र गौला, केसर सिंह गैड़ा, कुन्दन सिंह चौथिया, तारा दत्त नौटियाल, देव सिंह रैकुड़ी, प्रेम सिंह रैकुड़ी, दीवान सिंह चौथिया, भीम सिंह बिष्ट, महेश रैकुड़ी, उमेद सिंह नौलिया, तिलोचन नौटियाल, कमल चिलवाल, किसन सिंह चौधरी, खीम सिंह रैकुड़ी, दीवान सिंह बिष्ट, लछम सिंह, जीवन सिंह रैकुड़ी भावना नौलिया बसंती देवी बची देवी अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे।