सैनिक हमेशा सैनिक होता है इसी को चरितार्थ किया है,दशवीं गढवाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने,
कोरोना महामारी की त्रासदी से निपटने हेतु दसवीं गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में 1,91,500 यूनियन बैंक के माध्यम से जमा कराए
बटालियन के पूर्व सैनिक राजेन्द्र रतूड़ी ने बताया कि यह धनराशि देहरादून में निवासरत 72 पूर्व सैनिकों ने अपनी पेंशन से स्वेच्छापूर्वक दान की है,
कोरोना महामारी के इस घोर संकट के समय, पूर्व सैनिक हमेशा देश के साथ खडा है,