*बिग ब्रेकिंग 👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉एक और कोरोना संक्रमित की मौत,,, वहीं नवजात ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में 7 डिग्री तापमान में काटी रात*

Share

प्रदेश में आज फिर एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु हो गई यह सातवां मामला है

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद चंपावत के अंतर्गत दे असली गांव का निवासी एक युवक महाराष्ट्र से लोहाघाट अपने गांव आया था

तबीयत खराब होने पर इसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया तथा इसका को रोना टेस्ट कराया गया

24 तारीख को इसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद इसे डॉक्टर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी में उपचार हेतु ले जाया गया

सोमवार की रात्रि इस युवक की मृत्यु हो गई

मृत्यु के कारणों की जानकारी ली जा रही है

👉 दूसरी तरफ दिल्ली से लौटे हुए एक परिवार के 26 दिन के नवजात ने 7 डिग्री सेंटीग्रेड पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रात बिताई

जनपद पिथौरागढ़ के अंतर्गत मुनस्यारी के चूना गांव निवासी वीरेंद्र सिंह चिराग पत्नी भगवती देवी तथा 26 दिन के नवजात बच्चे सहित दिल्ली से मुनस्यारी आए

इन्हें यहां मुनस्यारी स्थित विजय माउंट व्यू होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया है

होटल बेहद ठंडी जगह पर है तथा इस परिवार को जो कमरा दिया गया उसमें धूप भी नहीं आ रही जिस कारण बेहद ठंड हो रही है

इतने ठंडे कमरे में 26 दिन के नवजात बच्चे को सुरक्षित रखना बहुत कठिन हो गया है

जानकारी मिली है कि होटल के मालिक से उक्त परिवार ने दूसरा कमरा जिसमें कि धूप आती हो देने की विनती की परंतु होटल मालिक मानने को तैयार नहीं

वीरेंद्र सिंह का गांव मुनस्यारी से 30 किलोमीटर दूर है यदि होम क्वॉरेंटाइन की इजाजत मिल जाती तो उन्हें और उनके परिवार को बड़ी सुविधा हो पाती। 26 वर्षीय नवजात बच्चे को भी अपने घर पर सुरक्षा व सुविधा मिल पाती

You May Also Like