*कोरोना प्रभाव और उम्मीद 👉👉👉👉👉👉👉राज्य में किये गये 93 लोग क्वॉरेंटाइन ,,,,,,,,,,,,,,,,,साथ ही एक खुशी और उम्मीद की खबर 👉👉*

Share

2 दिन पूर्व तीन लोगों के कोरोना रोग पुष्टि के उपरांत देहरादून और ऋषिकेश में 93 लोगों को क्वांरटाइन किया गया

ज्ञात हो कि एम्स ऋषिकेश में कार्यरत मेडिकल स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इस कारण एम्स के 6 डॉक्टर सहित 69 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है

इसी प्रकार 2 दिन पूर्व देहरादून की आजाद कॉलोनी में निवास कर रहे पति पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी । इसके चलते 24 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन,

एक बड़ी खुशी और राहत की खबर प्रदेश वासियों के लिए यह आ रही है कि प्रदेश से बाहर फंसे उत्तराखंडियों की सुध ली है सरकार ने

प्राप्त जानकारी के अनुसार👉👉

प्रयागराज में फंसे उत्तराखंड के 75 छात्रों को आज देहरादून लाया जाएगा।इनमें 68 छात्र देहरादून के पांच उत्तरकाशी के तथा एक-एक देहरादून और चमोली के छात्र शामिल हैं

वहीं पांवटा साहिब में फंसे 27 लोग भी लाये गए देहरादून

इस कदम के बाद अनेक प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड वासियों को नई उम्मीद बंधी है। अवश्य ही वह भी बहुत शीघ्र अपने गांव / घरों में होंगे।

You May Also Like