*मदद के हाथ 👉👉👉सरस्वती विहार विकास समिति निरंतर जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रही ,आज तो मेहनतकश सफाई कर्मियों को सम्मानित भी किया*

Share

आज दिनांक 20 अप्रैल 2020 को सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द द्वारा सुबह 7:30 बजे क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने हेतु मास्क का वितरण किया गया उसके तत्पश्चात वार्ड 52 के अंतर्गत 15 सफाई कर्मचारियों का उनके कार्यों के लिए समिति द्वारा सम्मान किया गया सफाई कर्मचारियों को फूल मालाएं मास्क व कच्चा राशन देकर सम्मानित किया गया समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि करोना जैसी महामारी के खिलाफ क्षेत्र के सभी लोग एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं समिति अपने कॉलोनी में हर प्रकार के जन जागरण अभियान चला रही है समिति के सचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने कहा की करोना जैसी महामारी के खिलाफ सभी वर्गों के लोग एक साथ मिलकर लड़ रहे हैं इसी कड़ी में समिति उन सभी लोगों की सराहना करती है जो इस मुसीबत की घड़ी में अपने घरों से बाहर आकर लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं समिति सफाई कर्मचारी भाइयों को नमन करती है और उनके जज्बे को सलाम करती है वार्ड 52 के पार्षद श्री विमल उनियाल ने सरस्वती विहार विकास समिति का आभार प्रकट किया और कहा कि इस शहर में सभी समितियां और संस्थाएं सरस्वती विहार विकास समिति जैसे कार्य को करेगी तो निश्चित तौर पर हम लोग करोना को हरा पाएंगे इसके साथ ही समिति ने लगातार 22 वें दिन 310 खाने के पैकेट हरिद्वार बायपास पुलिस चौकी के माध्यम से वितरित करें


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट सचिव श्री गजेंद्र भंडारी पार्षद श्री विमल उनियाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बीएस चौहान उपाध्यक्ष श्री कैलाश तिवारी प्रचार सचिव श्री सोहन सिंह रौतेला श्री सुमेर चंद रमोला श्री दिनेश चंद्र जुयाल श्री दीपक रावत श्री आशीष गुसाईं श्री अनिल गुसाईं आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल आचार्य सुशांत जोशी श्री बसंत सिंह श्री पुष्कर सिंह गुसाईं श्री कैलाश रमोला श्री विनोद पुंडीर श्री कुलानंद पोखरियाल श्री कमल भंडारी श्री उपेंद्र काला श्री अखिलेश नैथानी श्री मुकेश पोखरियाल श्री संतोष नेगी आदि उपस्थित थे


गजेंद्र भंडारी सचिव सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून

You May Also Like