*मदद के हाथ 👉👉👉 कुमाऊं सीमा पर रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स कर रहे हैं मदद, 👉👉👉👉👉वहीं दूसरी ओर पुरोहितवाला की प्रधान जरूरतमंदों की मदद को आगे आई*

Share

कुमाऊं सीमा पर रेड क्रॉस वॉलिंटियर्स द्वारा दिया जा रहा योगदान

चमोली – कुमाऊं सीमा पर रेड क्रास volunteer द्वारा दिया जा रहा योगदान तथा साथ ही डाक़टर पुलिस प्रशासन का किया का रहा उत्साहवर्धन ।

भारतीय रेड क्रास सोसायटी के स्वय सेवक दूरस्थ में जाकर मेडिकल टीम तथा पुलिस का उत्साहवर्धन कर रहे है साथ ही सामाजिक दूरी बनाकर जनजागृति मास्क वितरण सेनिटाइजर वितरण भी किया जा रहा है ।

अल्मोड़ा चमोली सीमा पर सोशल इमरजेंसी वोलंटियर सुबोध कुमार डिमरी के साथ जगदीश प्रसाद तथा गौचर में जिला सचिव डी .एस. बिष्ट के साथ सर्व इंस्ट्रक्टर राजेन्द्र सिंह प्रेम कुमार विश्नोई ओम प्रकाश भट्ट आदि लगातार पुलिस ,मेडिकल स्टाफ का मनोबल बढ़ाने के साथ अपनी सेवाएं दे रहे है।
वहीं बिनोद रावत तथा कृष्ण कुमार सेमवाल स्वनिर्मित मास्क वितरण कर रहे है।

ग्राम प्रधान पुरोहित वाला द्वारा बांटी जा रही है राहत

जनपद देहरादून के अंतर्गत ग्राम सभा पूरोहितवाला में कोरोनावायरस जैसी महामारी से मध्यमवर्गीय परिवारों को जिनका अभी कोई रोजगार नहीं है अपने वार्ड मेम्बर एवं ग्राम सभा के लोगों के सहयोग से राशन एवं कुछ धनराशि देकर मदद की

ग्राम प्रधान ने इसके लिए सभी सहयोगकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया

You May Also Like