उत्तराखण्ड कल से बैकिंग में परिवर्तन
बैंक सुबह 8 से 1 बजे तक खुले रहेंगे
1 बजे से पांच बजे तक बैंक अपने आंतरिक काम करेंगे
सभी एटीएम सुबह 8 से 1 बजे तक खुले रहेंगे
सभी बैंक मित्र सुबह 8 से 1 बजे तक नगदी लेन देन करेंगे
इंडिया पोस्ट पैमेंट भुगतान के माध्मय से भी पेमेंट आदि होंगे
बैंक से जुडे कर्मचारी अपने आईडी अपने साथ रखेंगे
इसके लिये उन्हे दो पहिया चार पहिया वाहन की अनुमति मिलेगी
बैंक मित्र के लिये जिला बैंक लीड को अधिकृत किया गया
3 अप्रैल से 9 अप्रैल तक बैंकिंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से ही ग्राहक बैंकिंग का लाभ ले सकते हैं
लाभार्थी को जहाँ अंगूठा लगाना होगा वहाँ पूरी तरह सेनेटाइजेशन करना होगा
जनधन खाता ग्राहकों के लिये खाता संख्या का अंतिम अंक देखकर निम्नानुसार तिथियों में ही बैंक जाएं 👇
बैंक खातों के अंत की संख्या के लिहाज से निम्न निर्धारित तिथियों में ही जाना होगा आपको बैंक👇
खाता संख्या के अंत में 1 अंक वाले ग्राहक 3 अप्रैल को जायें
अंत में 2 व 3 अंक वाले ग्राहक 4 अप्रैल को
4 व 5 अंक वाले 7 अप्रैल को
6 व 7 अंक वाले 8 अप्रैल को
तथा 8 व 9 अंक वाले ग्राहक 9 अप्रैल को बैंक जाकर लेन देन कर सकते हैं