*ताजा अपडेट – प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना बेहद कारगर सिद्ध होगी, 1लाख70हजार करोड़ रुपए का पैकेज ऐतिहासिक पहल – प्रेमचंद अग्रवाल*

Share

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना आमजन के लिए बेहद कारगर

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का प्रावधान किया है वह आम जनमानस के लिए निश्चित रूप से कारगर साबित होगा,उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमन एवं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे देश के आम जनमानस के लिए देश की वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमन ने प्रत्येक वर्ग को राहत पहुंचाने के लिए आज जो घोषणा की है वह निश्चित रूप से आम लोगों के लिए वरदान साबित होगी l
श्री अग्रवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए 1 लाख 70 हजार करोड रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा कर ऐतिहासिक पहल की है।श्री अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए 20 लाख कोरोना योद्धाओं के लिए 50 – 50 लाख ₹ का बीमा सराहनीय पहल है । इसके साथ ही गरीब परिवारों के लिए 3 महा तक पांच 5 किलो राशन एवं 1 किलो दाल निशुल्क दिए जाने से आम जनमानस को राहत पहुंचेगी।
साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि लगभग 3 करोड़ 5 लाख मजदूरों के लिए 31 हजार करोड़ का फंड दिया गया है, जिससे ध्याडी – मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों को सीधा सीधा लाभ मिलेगा ।
इसके साथ ही साथ किसानों , दिव्यांगों एवं महिलाओं, आदि सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया जबकि उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाले परिवारों को 3 महा तक निशुल्क गैस सिलेंडर दिए जाएंगे इसके लिए भी केंद्र सरकार ने व्यापक स्तर पर धनराशि उपलब्ध कराने की पहल की है ।
अंत में श्री अग्रवाल ने कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के प्रति अपना आभार प्रकट किया l

You May Also Like