बड़ी दुर्घटना 👉 आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त , 5 लोगों की मृत्यु

Share

आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, 5 यात्रियों की मृत्यु

ऋषिकेश- श्रीनगर मार्ग पर साकनीधार के निकट हुई दुर्घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ऑल्टो कार यूके 013- 8214 साकनीधार के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उसमें सवार 5 लोगों के मृत्यु हो गई।

दुर्घटना में मकान सिंह कोहली नाजिर उखीमठ राजस्व विभाग तथा इनकी पत्नी, पुत्र तथा पुत्री व नातिन की मृत्यु हुई है जबकि एक अन्य महिला श्रीमती फूलदेई पत्नी मदन सिंह गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है

मकान सिंह कोहली मूल रूप से जनपद टिहरी के अंतर्गत गजा लसेर क्षेत्र के निवासी थे।

बताया जा रहा है कि श्री मकान सिंह का देहरादून में मकान बन रहा है और इसी कारण और छुट्टी लेकर देहरादून में रह रहे थे । आज वह अपनी कार से वापस नौकरी ज्वाइन करने उखीमठ जा रहे थे।

You May Also Like