राज्य सरकार द्वारा विधानसभा में पास कराए गए देवस्थानम एक्ट को आखिरकार आज महामहिम राज्यपाल की स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
चारों धामों के प्रबंधन हेतु राज्य सरकार द्वारा लाए गए देवस्थानम एक्ट मैं निम्नवत मुख्य मुख्य बिंदु शामिल हैं 👇
देवस्थानम परिषद के सीईओ एक आईएएस अधिकारी होंगे
परिषद के अधीन चारों धामों की परिधि के 51 मंदिर होंगे
मंदिरों के प्रबंधन का सारा जिम्मा सरकार का होगा
रावल अथवा पुजारियों / पुरोहितों की नियुक्ति का अधिकार सरकार के पास सुरक्षित रहेगा
तीर्थ पुरोहितों व अन्य हक हकूकधारियों के हक हकूक यथावत सुरक्षित रहेंगे