आज उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ हो रहा है।
विधानसभा के घेराव के लिए सुबह सवेरे ही चारों धामों के पुजारी – पुरोहित समाज की टोली विधानसभा की ओर कूच कर गई। पारंपरिक वेशभूषा में इन पंडे – पुरोहितों की टोली बहुत ही आकर्षक लग रही है।
ज्ञात हो कि पंडा -पुरोहित समाज श्राइन बोर्ड का विरोध कर रहा है।इस समाज का कहना है कि चार धाम की यात्रा उनकी परंपराओं का हिस्सा है । इससे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ किया जाना अनुचित है। अतः सरकार द्वारा श्राइन बोर्ड गठन के रूप में जो अनैतिक कदम उठाया गया है, समस्त पुरोहित समाज उसका पुरजोर विरोध करता है और इसके विरोध स्वरूप आज विधानसभा का घेराव करने की रणनीति बनी है।
आज के इस विधानसभा घेराव वाले जुलूस में कांग्रेस के केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज रावत सबसे आगे चल रहे हैं।