वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा 02 किलो 225 ग्राम चरस के साथ किया एक अभियुक्त गिरफ्तार
युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री व नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, सुश्री संगीता पुलिस उपाधीक्षक महोदया कपकोट/बागेश्वर के निर्देशन में दिनांक 30-12-2019 को उ0नि0 श्री मदन लाल प्रभारी कोतवाली बागेश्वर द्वारा
कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सघन वाहन चैकिंग की कार्यवाही की गयी। आरे द्यांगड़ बाईपास में वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा कपकोट की ओर से पैदल आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति लछम सिंह पुत्र श्री नैन सिंह निवासी- ग्राम- कीमू, थाना- कपकोट, जिला- बागेश्वर (उम्र- 52 वर्ष) से पूछताछ किये जाने पर उक्त व्यक्ति से 02 किलो 225 ग्राम चरस बरामद की गयी। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली में मु0अ0सं0- 151/19, धारा- 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट बनाम् लछम सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया। उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह चरस को हल्द्वानी बेचने के लिए ले जा रहा था। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2,25,000 रुपये(दो लाख पच्चीस हजार) है। उक्त अभियुक्त को आज दिनांकः 31-12-2019 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 कृष्ण गिरी।
2.कानि0 ना0पु0 अशोक पंवार।
3.कानि0 ना0पु0 दीवान प्रसाद।