लोडर में खच्चर ले जा रहे चालक ने लोडर राहगीरों के ऊपर चढ़ाया। घटना में एक की घटनास्थल पर मौत जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद चमोली के अंतर्गत पोखरी – गोपेश्वर मोटर मार्ग पर पोखरी से 1 किलोमीटर आगे पाव गांव के निकट एक लोडर चालक ने लोडर पैदल चल रहे तीन लोगों के ऊपर चढ़ा दिया।
दुर्घटना में कांडई – बजेठा निवासी योगम्बर सिंह बासकंडी पुत्र खुशहाल सिंह उम्र 49 वर्ष की मौके पर मृत्यु जबकि यशपाल बासकंडी उम्र 47घायल हुए हैं। घटना में धीशराज सिंह को मामूली चोटें आई हैं।इस घटना के बाद लोडर भी कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिरा जिस कारण एक खच्चर की भी मृत्यु हुई है।लोडर चालक अनिल लाल पुत्र मकरु लाल निवासी जौराशी फरार हो गया ।
उक्त ग्रामीण पोखरी मेला घूम कर पैदल अपने घर जा रहे थे।