बड़ी खबर 👉 रुड़की नगर निगम चुनाव में दो राउंड की मतगणना पूर्ण, मेयर पद निर्दलीय के खाते में जाता हुआ, पार्षद पदों पर भी निर्दलीय दमदार

Share

एस के सती-

प्रदेश के नगर रुड़की में मेयर पद के चुनाव मैं कांग्रेस और भाजपा दोनों को मात मिलती दिख रही है

15 वर्षों से यहां दोनों पार्टियों के नसीब मैं मेयर का पद नहीं आ पाया

इस बार भी यही परंपरा जीवित रही और भाजपा का बागी बहुत आगे निकल गया

यहां भाजपा से बागी बने गौरव गोयल को मेयर पद पर पहले स्थान पर हैं जबकि दूसरा नंबर भाजपा के मयंक गुप्ता के पास और कांग्रेस तीसरे स्थान पर सिमटती दिख रही।

रुड़की नगर निगम चुनाव के दो राउंड की मतगणना पूर्ण होने के उपरांत जो तस्वीर बनी है उसमें मेयर पद पर निर्दलीय भाजपा के बागी गौरव गोयल बहुत आगे निकल चुके हैं।

अभी तक विजई पार्षदों में 13भाजपा प्रत्याशी 12 निर्दलीय जबकि एक बसपा प्रत्याशी विजय जी हुआ है यहां कांग्रेस ने 26 घोषित परिणामों में एक पर भी विजय प्राप्त नहीं की

रुड़की -मेयर पद पर दूसरा राउंड अपडेट
साय 5.18 बजे तक- 
गौरव गोयल, निर्दलीय,17764
मयंक गुप्ता, भाजपा,13924
रिशु राणा, कांग्रेस, 11960

पार्षद पद पर विजयी प्रत्याशी(दो राउंड-वार्ड के अनुसार)

1- अंजू देवी बसपा
2- राजेश्वरी कश्यप (भाजपा)
3- देवकी जोशी (निर्दलीय)
4- पूनम देवी (निर्दलीय)
5- दया शर्मा (भाजपा)
6- राखी शर्मा (भाजपा)
7- रविन्द्र खन्ना बेबी (निर्दलीय)
8- वीरेंद्र गुप्ता (निर्दलीय)
9- मयंक पाल (भाजपा)
10- प्रमोद पाल (निर्दलीय)
11- विवेक चौधरी (भाजपा)
12- सचिन चौधरी (निर्दलीय)
13- नवनीत शर्मा (निर्दलीय)
14- हेमा बिष्ट (भाजपा)
15- नीतू शर्मा (निर्दलीय)
16- अंकित चौधरी (निर्दलीय)
17- मीनाक्षी तोमर (भाजपा)
18- स्वाति चौधरी (भाजपा)
19- गीता चौधरी (निर्दलीय)
20- राजेश देवी (भाजपा)
21- विनीता रावत (निर्दलीय)
22- शिवानी कश्यप (भाजपा)

23-पंकज सतीजा (भाजपा)
24-राकेश गर्ग(भाजपा)
25-शक्ति राणा(निर्दलीय)
26 -अनूप राणा (भाजपा)

You May Also Like