देहरादून के जगदंबा ट्रामा सेंटर में एक बच्चा बदला गया बाद में हंगामा होने पर हॉस्पिटल प्रशासन ने गलती स्वीकार की और बच्चा वापस देने को राजी हो गया
श्यामपुर प्रेम नगर निवासी विक्की वर्मा अपनी पत्नी को लेकर 1 नवंबर को जगदंबा ट्रामा सेंटर में भर्ती हुए थे 2 तारीख की सुबह 7:47 पर उन्हें एक पेटी के जन्म की सूचना दी गई।
परिवार जनों ने बेटी को देखा उसकी फोटो भी ली।
सनसनीखेज मामला तब हुआ जब दोपहर 2:00 बजे हॉस्पिटल में बच्चे को शहर के ही एक अन्य हॉस्पिटल में नर्सिंग होम मैं रेफर करवा दिया
आज 3 तारीख को विकी वर्मा अपनी पत्नी को देखने जगदंबा ट्रामा सेंटर आए उन्हें शक हुआ कि उनका बच्चा वह नहीं है जिसे वह ट्रामा सेंटर से वैश नर्सिंग होम ले गए।
विकी वर्मा का बच्चा जन्म से स्वस्थ था जबकि एक बीमार बच्चे को वैश नर्सिंग होम रेफर किया गया
वैश नर्सिंग होम स्पष्ट कहा कि जिस दिन इस बच्चे का जन्म का दिन बताया जा रहा है यह बच्चा उसे एक-दो दिन पहले जन्मा हुआ है उसकी नाल सूखी हुई थी । इससे स्पष्ट हो गया कि बच्चा बदला गया
आज शाम 3:00 बजे के बाद जब ट्रामा सेंटर में इस प्रकरण में बहस की गई तो शाम के 6:00 बजे के लगभग अब हॉस्पिटल प्रशासन ने अपनी गलती स्वीकार की है और बच्चा लौटाने के लिए राजी हो गए
यह हॉस्पिटल द्वारा किया गया एक जघन्य अपराध है यदि इस तरह के अपराध किए जाते रहेंगे तो इन हॉस्पिटल पर लोगों का विश्वास तो उठेगा ही प्रश्न यह भी है कि ऐसे आपराधिक गतिविधियां चलाने वाले हॉस्पिटल पर क्या कार्यवाही की जाएगी?
वीडियो अवश्य देखें👇