अपडेट 👉 अल्मोड़ा में मोटर वाहन एक्ट तोड़ने पर बड़ी कार्यवाही , ₹7 लाख से अधिक शुल्क वसूली , बड़ी संख्या में वाहन सीज तथा चालकों के लाइसेंस निरस्त

Share

जनपद पुलिस/सीपीयू व यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लधंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व की कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात व्यवस्था को सरल एवं सुगम बनाये जाने हेतु जनपद मे चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत माह नवम्बर में अब तक जनपद अल्मोड़ा पुलिस/सीपीयू एवं यातायात पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे बस-ट्रक- 326, टैक्सी- 384, दोपहिया वाहन- 302, प्राइवेट वाहन- 126 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए कुल- 7,41,500 रूपये का संयोजन शुल्क राजकोष में जमा करवाया गया तथा 160 कोर्ट चालान करते हुए 21 वाहनों को सीज कर गया व 58 वाहन चालकों का डी0एल0 निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

You May Also Like