खबर 👉 रघुनाथ सिटी मॉल द्वारा बाल दिवस के अवसर पर अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई

Share

अल्मोड़ा, समाचार प्रतिनिधि

बाल दिवस के मौके पर कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इसी तरह अल्मोड़ा के रघुनाथ सिटी मॉल में भी बच्चों के लिए कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें फैंसी ड्रेस, पेंटिंग और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 10 साल से छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़ के प्रतिभाग किया। इस तरह के कार्यक्रमों में लोगों ने भी बच्चों के साथ बहुत लुफ्त उठाया। इसमें अल्मोड़ा के बहुत सारे स्कूलों के बच्चों ने भी भाग लिया। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर फरीदा बानू, द्वितीय स्थान पर धारिया नेगी, तृतीय स्थान पर काव्या विश्वकर्मा और रनअप अनिका एवम आहिल रहे।

पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम अनिक नेगी, द्वितीय आयुष सिंह बिनोली, तृतीय स्थान पर नैतिक सिंह नेगी रहे और कविता प्रतियोगिता में प्रथम हार्दिक पाण्डे, द्वितीय आदित्य राज व तृतीय स्थान पर वरदान बोरा रहे। मॉल संचालक द्वारा अनेक रनर अप्स को भी उपहार दिए गए। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विभिन्न समाचार पत्रों से रमेश जड़ौत, कपिल मल्होत्रा, हर्षवर्धन पांडेय, रोहित भट्ट, शिवेंद्र गोस्वामी रहे। विजयी प्रतियोगियों को मुख्य अतिथि सी एफ ओ संजीवा कुमार और गिरीश बिष्ट एफ एस ओ अल्मोड़ा द्वारा पुरस्कृत किया गया और भविष्य में और आगे बढ़ने की बात कही। मॉल जनरल मैनेजर तरुण भट्ट ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी भविष्य में कराए जाएंगे जिससे बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। कार्यक्रम में हरीश त्रिपाठी, राहुल वोहरा, सिद्धान्त कपूर, परवीन, राजू, सरफराज आदि लोग मौजूद रहे।

You May Also Like