सुखद 👉 उत्तराखण्ड की दो बेटियों ने राज्य का नाम रौशन किया, पहाड़ की बेटियों पर गर्व है उत्तराखण्ड को ही नहीं अपितु देश को भी

Share

पहाड़ की दो बेटियों ने राष्ट्रीय जूनियर नेशनल फेडरेशन गेम्स में दमदार प्रदर्शन से उत्तराखंड का नाम रोशन किया है

जनपद पौड़ी के अंतर्गत जयहरीखाल विकासखंड के मेरुड़ा गांव की अंकिता ध्यानी ने हैदराबाद के गुंटूर में आयोजित 35 वें राष्ट्रीय जूनियर नेशनल फेडरेशन गेम्स मैं 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि रिखणीखाल विकासखंड के अंतर्गत करतीया गांव की अंकिता नेगी ने 10000 मीटर वाक रेस में रजत पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

ठेठ पहाड़ी क्षेत्रों में पली-बढ़ी इन बेटियों पर उत्तराखंड को ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व है। इनकी उपलब्धियों तथा मेहनत को सलाम, इन्हें ढेर सारी बधाइयां।

You May Also Like