पहाड़ की दो बेटियों ने राष्ट्रीय जूनियर नेशनल फेडरेशन गेम्स में दमदार प्रदर्शन से उत्तराखंड का नाम रोशन किया है
जनपद पौड़ी के अंतर्गत जयहरीखाल विकासखंड के मेरुड़ा गांव की अंकिता ध्यानी ने हैदराबाद के गुंटूर में आयोजित 35 वें राष्ट्रीय जूनियर नेशनल फेडरेशन गेम्स मैं 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि रिखणीखाल विकासखंड के अंतर्गत करतीया गांव की अंकिता नेगी ने 10000 मीटर वाक रेस में रजत पदक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
ठेठ पहाड़ी क्षेत्रों में पली-बढ़ी इन बेटियों पर उत्तराखंड को ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व है। इनकी उपलब्धियों तथा मेहनत को सलाम, इन्हें ढेर सारी बधाइयां।