जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख के चुनाव से गर्मा रखा है उत्तराखंड
चौकाने वाली स्थिति रही नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर । यहां कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई और भाजपा समर्थित बेला टोलिया निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष घोषित हो गई
जनपद अल्मोड़ा की हवालबाग ब्लॉक प्रमुख सीट पर भाजपा – कांग्रेस प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई जिस कारण निर्दलीय बबीता भाकुनी ने ही नामांकन कराया और निर्विरोध चुनी गई
जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत ताकुला विकासखंड में भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी आर्या निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुनी गई
अल्मोड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की उमा सिंह बिष्ट ,भाजपा के महेश नयाल तथा कांग्रेस से बागी हुए सुरेंद्र मेहरा के बीच कांटे का टक्कर।
नौगांव में ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा के अरविंद सिंह रावत तथा कांग्रेस की सरोज पंवार के बीच आमने-सामने की टक्कर
जनपद टिहरी के अंतर्गत भी तीन ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुने गए👇
ब्लाक प्रमुख सीट नरेंद्र नगर में एक प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी का ही नामांकन हुआ
जाखणीधार ब्लॉक में भी प्रमुख पद पर केवल सुनीता देवी का नामांकन हुआ
इसी प्रकार प्रताप नगर ब्लाक प्रमुख पद पर एक प्रत्याशी प्रदीप रमोला ने ही नामांकन किया है
उत्तरकाशी जनपद के पुरोला विकासखंड में भी ब्लॉक प्रमुख पद पर रीना पंवार का ही नामांकन हो पाया
जनपद नैनीताल के अंतर्गत बेतालघाट ब्लॉक में बीजेपी के ही 2 सदस्य प्रमुख पद हेतु आमने-सामने हैं
उक्त के अनुसार ही जनपद नैनीताल के कोटाबाग ब्लॉक में भी बीजेपी के ही 2 सदस्य प्रमुख पद के दावेदार हैं