मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के फोन पर हरिद्वार हरकी पौड़ी को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
मूल रूप से जनपद पौड़ी के कंडारस्यूं पट्टी के अंतर्गत चौकीसैण तहसील के आंताखोली गांव का निवासी आरोपी केशवानंद पुत्र विद्या दत्त वर्तमान में प्रेम नगर देहरादून में निवास करता है।
आरोपी पूर्व में भी ऐसी हरकत कर चुका है।👇
फरवरी 2016 में इसी केसवानंद ने श्रीनगर थाने में फोन करके सीएम को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। उस वक्त इसे लुधियाना से गिरफ्तार किया गया और यह मुद्दा छाया रहा।
लगभग 1 साल की सजा काटने के बाद यह आरोपी इलाहाबाद चला गया। अभी हफ्ते भर पूर्व ही वह हरिद्वार में एक होटल में काम करने लगा
आरोपी केसवानंद 2016 में आधार कार्ड न बन पाने के कारण निराश हो गया। उसका कहना है कि यदि आधार कार्ड बन जाता तो उसे नियमित नौकरी मिल रही थी। परंतु आधार कार्ड न बनने से उसके अरमानों पर पानी फिर गया। तब उसने पौड़ी में मुख्यमंत्री दरबार में जाकर शिकायत करनी चाही परंतु वहां भी निराशा हाथ लगी और उसने लुधियाना जाकर श्रीनगर थाने में फोन करके मुख्यमंत्री को नुकसान पहुंचाने वाली धमकी दी ।
अब फिर उसने हरिद्वार से मुख्यमंत्री के फोन पर, जिसे उनके प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद रावत ने उठाया, हरकी पौड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली।
आरोपी विक्षिप्त मानसिकता का बताया जा रहा है।