चार धाम विकास परिषद की जगह श्राईन बोर्ड बनाने के निर्णय का विरोध,
सरकार के फैसले से नाराज़ हुआ पुरोहित समाज
सुना है कि चारधाम यात्रा परिषद के उपाध्यक्ष पंडित शिवप्रसाद ममगांई ने दिया इस्तीफ़ा,
ज्ञात हो कि कल 27 नवंबर को संपन्न हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में चारों धामों के विकास हेतु उत्तराखंड सरकार द्वारा श्राइन बोर्ड बनाए जाने का निर्णय किया गया
चारों धामों के तीर्थ पुरोहित समाज ऐसी संभावना का भी विरोध करता आया है। इस समाज का कहना है कि हमारे पूर्वज एक परंपरा का निर्वहन करते आए हैं , उसी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। वह परंपरा है भगवानों की सतत पूजा अर्चना। ऐसे में परंपराओं को छिन्न-भिन्न करते हुए प्रशासनिक दखल दिया जाना सर्वदा अस्वीकार्य और अनैतिक होगा।
तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि सरकार हमारी पौराणिक परंपराओं पर कुठाराघात नहीं कर सकती। कोई उस दिन को याद करें जब तीर्थ पुरोहित ही घरों की सांगल बजाकर मंदिरों के कपाट खुलने की सूचना देते थे और सारा प्रबंधन उन्ही की मेहनत से चलता था। आज इन पौराणिक काल से चली आ रही व्यवस्थाओं को सरकार द्वारा छिन्न-भिन्न किया जा रहा है