रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह जिला पंचायत सीट पर भाजपा प्रत्याशी के विरुद्ध किसी अन्य प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगते प्रतीत हो रहे थे।
आज पार्टी द्वारा ऑडियो का संज्ञान लेते हुए विधायक काऊ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ऐसा ही नोटिस पूर्व में भाजपा के विधायक और वर्तमान में निष्कासित कुंवर प्रणव चैंपियन को दिया गया था। इसके बाद संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन्हें पार्टी से हटाया गया था।
ठीक है ऐसे ही संकेत इस बार विधायक उमेश शर्मा काऊ के बारे में भी मिल रहे हैं।
शायद भाजपा से छुट्टी की घंटी बज गई है।
गौरतलब है कि विधायक उमेश काऊ विगत हरीश रावत सरकार के समय बगावत करके कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।