अल्मोड़ा कैबिनेट में 15 प्रस्ताव पारित
आज अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत गोविंद बल्लभ पंत इंस्टिट्यूट में आयोजित राज्य की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक में 15 से अधिक प्रस्ताव पारित किए गए।
कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय निम्नवत हैं 👇
कुमाऊं विश्वविद्यालय के सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा को आवासीय विश्वविद्यालय में परिवर्तित किया गया है। परिसर के कर्मचारी नवीन आवासीय विश्वविद्यालय में समायोजित किए जाएंगे
राज्य की जल नीति 2019 पारित
मंत्री अब स्वयं भरेंगे अपना इनकम टैक्स पहले सरकार द्वारा दिया जाता था इनका इनकम टैक्स
आईटीआई की फीस बढ़ाई गई
जंगली जानवरों द्वारा हमला किए जाने पर मुआवजा अब आपदा विभाग द्वारा दिया जाएगा
आइटीबीपी की एक यूनिट टिहरी में खोली जाएगी। वहां पर्यटन विभाग के खाली भवन मैं शुरुआत होगी आईटीबीपी यूनिट की। इसके अलावा राजस्व विभाग द्वारा पर्यटन विभाग को 20 नाली जमीन हस्तांतरित की गई है।
राजभवन और विधानसभा की कार्मिक नियमावली की गई एक समान।
आर एस टोलिया प्रशिक्षण सेवा संस्थान की नियमावली पारित
पर्यटन विभाग की दीनदयाल उपाध्याय होम स्टे योजना में मामूली संशोधन
मोटरयान नियमावली में छोटा सा संशोधन पारित। अब दुर्घटना के 30 दिन के अंदर संबंधित को आवश्यक रूप से रिपोर्ट देनी होगी।
पशुपालन विभाग की नियमावली पारित
पशुपालन वैक्सीनेटर की सेवा नियमावली मंजूर
राजस्व अभिलेख नियमावली 2019 पारित
मिड डे मील के अंतर्गत अब बच्चों को सप्ताह में एक दिन मिलेगा दुग्ध चूर्ण पाउडर