ताजा खबर 👉 गुलदार ने महिला को बनाया निवाला , घास लेने गई थी

Share

गुलदार ने महिला को बनाया निवाला। घास लेने जंगल गई थी महिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर- खंडा के पास गुलदार ने घास लेने गई एक महिला को हमला कर मार दिया। महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला।

महिला श्रीमती मीनू नौटियाल पत्नी हरीश नौटियाल निवासी भक्तियाना श्रीनगर बताई जा रही है।

मार्मिक स्थिति यह है कि जिस महिला को गुलदार ने निवाला बनाया आज उसकी बेटी का जन्मदिन था। मां बोल कर गई थी कि घर आकर पूरी – पकौड़ी बनाऊंगी

मूल रूप से गिरी गांव की रहने वाली थी महिला

गाय का दूध बेचकर गुजर-बसर करता है परिवार

You May Also Like