सहसपुर क्षेत्र के अमित ने पत्रकार वार्ता में एक तथाकथित राज्यमंत्री नीरज पर लगाए आरोप । कहा कि नीरज राजपूत ने कई लोगों से लाखों रुपए ठगे हैं।
ज्ञात हो कि नीरज राजपूत जिसे पूर्व राज्यमंत्री बताया जा रहा है उसकी भाभी सहसपुर ब्लॉक के अंतर्गत लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत में प्रधान पद की प्रत्याशी है। नीरज इनके चुनाव में सक्रिय है। नीरज का कहना है कि आरोप लगाने वाला अमित उसका साथी रहा है तथा छवि खराब करने के लिए दुष्प्रचार कर रहा है।
अमित ने आरोप लगाए कि नीरज ने अपने सहयोगियों को झांसे में लेकर टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे थे।
इस मामले में सहसपुर थाने की पुलिस का कहना है कि अमित को सामान्य पूछताछ के लिए बुलाया गया था जिसे दबाव में लेना बताया जा रहा है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि नीरज तथा अमित का समझौता हो गया है। अमित ने पुलिस के सामने कहा है कि कुछ गलतफहमी के चलते और विवादों के कारण उसने नीरज पर आरोप लगाए हैं।