सरकासैण शादी समारोह में गए एक परिवार की ऑल्टो कार वापसी में दुर्घटनाग्रस्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कीर्तिनगर सिल्काखाल क्षेत्र के बंदासा गांव निवासी सुनील पुत्र सुरजन सिंह का परिवार क्षेत्र के ही सरकासैण गांव में शादी समारोह में गया हुआ था। रात्रि को 8:00 बजे घर लौटते समय उनकी का आल्टो कार कीर्ति नगर सिलकाखाल मोटर मार्ग पर उलाणा बैंड के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सुनील के रिश्तेदार भी सवार थे।
इस दुर्घटना में सुनील, सुनील की पत्नी कोमल , साली पूनम तथा उसकी मासूम बेटी अंशिका की मृत्यु हो गई जबकि सुनील का 8 वर्षीय बेटा साहिल गंभीर रूप से घायल है।