दुर्घटना 👉 ऑल्टो कार खाई में गिरी, चार लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

Share

सरकासैण शादी समारोह में गए एक परिवार की ऑल्टो कार वापसी में दुर्घटनाग्रस्त

प्राप्त जानकारी के अनुसार देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कीर्तिनगर सिल्काखाल क्षेत्र के बंदासा गांव निवासी सुनील पुत्र सुरजन सिंह का परिवार क्षेत्र के ही सरकासैण गांव में शादी समारोह में गया हुआ था। रात्रि को 8:00 बजे घर लौटते समय उनकी का आल्टो कार कीर्ति नगर सिलकाखाल मोटर मार्ग पर उलाणा बैंड के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में सुनील के रिश्तेदार भी सवार थे।

इस दुर्घटना में सुनील, सुनील की पत्नी कोमल , साली पूनम तथा उसकी मासूम बेटी अंशिका की मृत्यु हो गई जबकि सुनील का 8 वर्षीय बेटा साहिल गंभीर रूप से घायल है।

You May Also Like