एक डॉक्टर से फोन पर ₹5 लाख देने की धमकी दी गई । डॉक्टर ने कुछ दिन पूर्व ही कनखल क्षेत्र में बनाया था मकान।
हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र का है मामला
पुलिस के मुताबिक जगजीतपुर क्षेत्र में मुजफ्फरनगर के एक डॉक्टर ने अपना मकान बनाया है।
डॉक्टर के मोबाइल पर अनजान नंबर से फोन आया कि ₹5 देने होंगे। फोन करने वाले ने फिरौती के पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी ।
पीड़ित ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। कनखल थाना अध्यक्ष हरिओम राज चौहान ने बताया कि डॉक्टर को जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था उसकी डिटेल निकाली जा रही है। पूरी जांच कर कार्यवाही जारी है।